आगरा , नवंबर 08 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने एक दिवसीय क्रिकेट में विश्व विजेता भारतीय महिला टीम का स्वागत सम्मान करने की पेशकश की है।
सुश्री चौहान शनिवार को आगरा में क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के परिजनों से मिलने के लिए घर पहुंचीं। अवधपुरी क्षेत्र में दीप्ति शर्मा का घर है जहां बबीता चौहान शाम करीब छः बजे पहुंचीं। बबीता चौहान ने दीप्ति के परिजनों को मिठाई खिला कर बधाई दी। इस मौके पर उन्होने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट की पूरी टीम को राज्य महिला आयोग में आने का निमंत्रण है। राज्य महिला आयोग में उनका सम्मान किया जाएगा और पूरी टीम को दिखाया जाएगा कि महिलाओं के सम्मान में आयोग किस तरह से काम काम करता है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में दीप्ति शर्मा ने आगरा के साथ साथ देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित