प्रताप गढ़ , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा आगामी आठ अक्टूबर को यहां बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगी और इसके बाद निरीक्षण भवन लालगंज आयेंगी। यह जानकारी रविवार को जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा जारी विज्ञप्ति में दी गयी।
महिला आयोग की सदस्य पोषण पंचायत कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थल पर आंगनबाड़ी निरीक्षण, अन्न प्रासन्न एवं गोद भराई कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज में महिलाओं एवं आशा कार्यकत्री के साथ संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। सुश्री कुशवाहा लालगंज ब्लाक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी और महिला हेल्पडेस्क एवं सीसीटीवी कन्ट्रोम रूम का निरीक्षण करेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित