पटना , दिसंबर 12 -- बिहार के 12 पारंपरिक विश्वविद्यालयों में राजनीति विज्ञान विषय के 276 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति को शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है।

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से भेजी गई अनुशंसा पर शुक्रवार को शिक्षा विभाग की अंतिम मुहर लगते ही अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

सूत्रों के अनुसार, आयोग ने विश्वविद्यालयवार चयन पैनल तैयार कर शिक्षा विभाग को भेजा था। अब शिक्षा विभाग प्रत्येक विश्वविद्यालय को यह पैनल भेजने की प्रक्रिया में जुट गया है। विश्वविद्यालयों को पैनल प्राप्त होने के बाद संबंधित कुलपति की ओर से अनुशंसित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की औपचारिकतायें पूरी की जायेंगी।

जिन विश्वविद्यालयों में यह नियुक्तियां की जायेंगी उनमें पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित