चंडीगढ़ , नवंबर 11 -- पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ के कारण पैदा हुई कठिनाइयों के बावजूद, राज्य की अनाज मंडियों में धान की आमद और खरीद 150 लाख टन के आंकड़े को पार करने में सफल हुई है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने मंगलवार को बताया कि धान के खरीद सीजन को सुचारू और निर्बाध रूप से पूरा करने के लिए पंजाब सरकार की सक्रिय पहल के कारण, 10 नवंबर तक 11 लाख से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि पटियाला ज़िला अब तक 96,852 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्रदान कर सबसे आगे है। किसानों को 34,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित