अंबिकापुर , नवम्बर 04 -- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। शाम 5:30 बजे से आरंभ हुए समारोह में कलेक्टर विलास भोसकर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश के.एल. चरयाणी, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनिल नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, पार्षद आलोक दुबे सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद थे।
विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। स्थानीय कलाकारों ने लोकगीतों और नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन में विनोद हर्ष, देवेन्द्र नाथ दुबे, संतोष दास सरल, श्याम बिहारी पांडे, रंजीत सारथी, कृष्ण कांत पाठक और राजेश पांडे अब्र ने अपनी रचनाओं से खूब वाहवाही बटोरी।
लोकगायक लल्लू राज के गीतों ने राज्योत्सव की शाम को रंगीन बना दिया। गायिका माही जायसवाल, ओजस्वी श्रीवास्तव, गौरव राय, आचल मदिलवार, विवेक कश्यप, नीतु मरावी, विनायक विश्वास और आयुष नामदेव ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किए। अंबिका सिंह और सब्या शर्मा ने नृत्य प्रस्तुतियों से समां बाँधा।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों द्वारा छत्तीसगढ़ी, संबलपुरी, राजस्थानी और पंथी नृत्य की आकर्षक झलकियां देखने को मिलीं। विभागीय स्टॉलों पर नागरिकों ने शासकीय योजनाओं की जानकारी ली, वहीं प्रदर्शित जीवंत मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित