रायपुर, नवंबर 03 -- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती पर नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज और ऊर्जा विभाग के मण्डप ने इस बार दर्शकों का विशेष आकर्षण बन गया है। मण्डप में प्रदर्शित माॅडल, कठपुतली नृत्य, वीडियो प्रदर्शन और क्विज प्रतियोगिता ने न केवल लोगों को बांधे रखा, बल्कि मनोरंजन के साथ ऊर्जा संबंधी जानकारी भी दी।

ऊर्जा विभाग के मण्डप में डबल इंजन सरकार की डबल सब्सिडी को रचनात्मक और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। मण्डप के प्रवेश द्वार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आकर्षक कटआउट लगाए गए हैं, जो 'ऊर्जा के नये युग' का संदेश देते हैं।

यहां पम्प स्टोरेज बिजलीघर, कंपे्रस्ड बायो गैस, सोलर सिटी, आदर्श सोलर गांव, नियद नेल्लानार तथा विद्युत सुरक्षा संबंधी मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं। विशेष रूप से 'प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना' की प्रस्तुति लोगों को काफी प्रभावित कर रही है।

कठपुतली नृत्य के माध्यम से 'सुखीराम-दुखीराम' और 'पति-पत्नी और वो' जैसी कहानियों के जरिए इस योजना के लाभों को सरल और मनोरंजक ढंग से बताया जा रहा है। क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को क्यूआर कोड इनेबल्ड की-रिंग, जबकि योजना में पंजीयन कराने वाले उपभोक्ताओं को टी-शर्ट उपहार स्वरूप दी जा रही हैं।

कार्यपालक निदेशक (रायपुर ग्रामीण क्षेत्र) संदीप वर्मा ने उपस्थित रहकर विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी मुरारी श्रीहरि, नीरज वर्मा, मनोज बजाज, राजू साहू, आशीष चंदेल, रूद्र कश्यप सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे और आगंतुकों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

ऊर्जा विभाग के इस मण्डप की रोचक अवधारणा और जनजागरूकता शैली की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित