यपुर , नवंबर 01 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि हम राज्यों को विकसित करना चाहते है राज्यों का विकास होगा तो देश का विकास होगा। इस महत्वपूर्ण यात्रा में ब्रह्मकुमारी जैसी संस्थाओं की भूमिका बेहद अहम है।
श्री मोदी ने यहां नया रायपुर अटल नगर में ब्रह्माकुमारीज़ के नव-निर्मित मेडिटेशन सेंटर 'शांति शिखर, एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड' के भव्य लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने बताया कि उनका इस आध्यात्मिक आंदोलन से दशकों पुराना जुड़ाव रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा,"मैंने ब्रह्मकुमारी संस्था को वटवृक्ष की तरह बढ़ते हुए देखा है। 2011 में अहमदाबाद में 'फ्यूचर ऑफ पावर' कार्यक्रम हो या 2012 में संस्था के 75 वर्ष का उत्सव, माउंट आबू और गुजरात के कार्यक्रमों में जाना मेरे जीवन का हिस्सा रहा है।"उन्होंने कहा कि केंद्र केवल एक भवन नहीं, बल्कि एक प्रेरणास्थल है, जहाँ राजयोग, ध्यान और आध्यात्मिक ज्ञान से जीवन में संतुलन आएगा और मन को शांति मिलेगी।
श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है आज के दिन हमारे छत्तीसगढ़ निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण हुए हैं। झारखंड उत्तराखंड भी 25 वर्ष पूर्ण कर रहे है साथ ही देश के कई राज्यों का आज स्थापना दिवस है हम राज्यों को विकसित करना चाहते है राज्यों का विकास होगा तो देश का विकास होगा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण यात्रा में ब्रह्मकुमारी जैसी संस्थाओं की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने बताया कि उनका इस आध्यात्मिक आंदोलन से दशकों पुराना जुड़ाव रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित