अयोध्या , अक्टूबर 06 -- प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ अयोध्या धाम में पिछले चौदह दिनों से विभिन्न स्थानों पर चल रही रामलीला का मंचन सम्पन्न हो गया।

इससे पूर्व रात्रि में अयोध्या धाम की विभिन्न रामलीला समितियों ने भव्यता दिव्यता के साथ रामबारात निकाला। रावण विजय के बाद अयोध्या पधारे राजा राम की बारात का जगह जगह स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। प्रमुख चौराहों पर स्थानीय लोगों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने प्रभु श्रीराम और माता सीता की आरती उतारी और जा श्री राम, जय श्री सीताराम के जयघोष से अयोध्या गुजायमान रही।

योध्या के मुख्य चौक में प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक से पहले स्थानीय नागरिकों ने विराजमान प्रभु श्रीराम माता सीता, चारो भाइयों एवं बजरंगबली की रथ को अपने हाथों से खींचकर पुष्पवर्षा, मंत्रोचारण और शंखनाद के साथ विशाल सिंहासन पर ले जाकर विराजित किया और पूजन अर्चन आरती किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित