रांची , दिसंबर 04 -- झारखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 9-12 तक के स्कूली छात्र छात्राओं के डिजिटल प्रतिभाओ को मंच प्रदान करने के लिए आज से राज्यस्तरीय आईसीटी चैंपियनशिप - झारखंड ई शिक्षा महोत्सव प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। आज और कल दो दिनों तक चलने वाले इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से चयनित डिजिटल चैंपियंस भाग ले रहे है। आज पहले दिन 96 छात्र-छात्राओं ने अपनी तकनीकी दक्षता, रचनात्मकता और नवाचार क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया और कठिन से कठिन प्रश्नो का पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया।

प्रतियोगिता में छात्रों से 18 वस्तुनिष्ठ और 12 व्यावहारिक सवाल पूछे गए। परीक्षा समाप्ति के बाद विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कराया जा रहा है। यह प्रतियोगिता झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रातू में आयोजित की गयी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन समेत अन्य पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

जिलास्तर पर 18-19 नवंबर को आईसीटी चैंपियनशिप की जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं सफलता पूर्वक संपन्न कराई गयी थी। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से 192 डिजिटल चैंपियंस भाग ले रहे है। कुल चार बैच में यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पहला बैच आज सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरा बैच दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित किया गया। कल भी उक्त निर्धारित समयानुसार ही दो बैच में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के अलावा आईसीटी इंस्ट्रक्टर/शिक्षक और संबंधित जिलों से जिला स्तरीय प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे है।

आईसीटी चैंपियनशिप में यदि किसी प्रतिभागी का स्कोर अन्य प्रतिभागी के समान पाया गया तो उक्त स्थिति में संबंधित प्रतिभागी के ई विद्यावाहिनी और विद्यालय के अटैंडन्स रिकॉर्ड से उसके उपस्थिति की जांच की जाएगी। अगर उपस्थिति भी समान पायी गयी तो विद्यार्थी के रेल स्कोर की जांच कर टॉपर का चयन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित