श्रीनगर , अक्टूबर 24 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव अशोक कौल ने कहा है कि पार्टी शुक्रवार को हो रहे राज्यसभा चुनाव में अपना लक्ष्य जरूर हासिल करेगी।
पार्टी महासचिव ने आज यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) किसी मजबूरी में नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन दे रही हैं।
उन्होंने कहा, "वोट किसे मिलेंगे, कैसे पड़ेंगे। ये सब शाम पांच बजे पता चल जाएगा। कांग्रेस और पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन दे रही हैं। अब इस गठबंधन का क्या नतीजा निकलेगा, ये शाम पांच बजे पता चल जाएगा।"भाजपा नेता ने कहा, "हमारे नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने दृढ़ता से कहा है कि हम अपना लक्ष्य अवश्य प्राप्त करेंगे, उन्होंने किसी आधार पर ऐसा कहा होगा। इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि हम अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे।"कांग्रेस और पीडीपी द्वारा नेशनल पार्टी को समर्थन देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "वे भाजपा के विरोध में यह सब कुछ कर रहे हैं लेकिन उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच अब ऐसी स्थिति नहीं रही।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व के दबाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन कर रही है और इसी को देखते हुये पीडीपी भी समर्थन दे रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित