सतना , दिसंबर 8 -- मध्यप्रदेश में सतना जिले की रामपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 46 किलो गांजे के साथ मध्यप्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम मौरौहां स्थित पंकज सिंह बघेल के घर पर दबिश दी गई, जहां से करीब 46 किलो गांजा बरामद किया गया। मौके से अनिल बागरी, शैलेन्द्र सिंह और पंकज सिंह को हिरासत में लिया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित