राजस्थान में सुबह शिक्षा संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के कार्यालय में वंदे मातरम गीत समूह रूप से गाया गयाजयपुर , नवम्बर 07 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की प्रेरणा से शुक्रवार को प्रदेश के सभी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के कार्यालय में वंदे मातरम गीत समूहिक रूप से गाया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जयपुर स्थित डॉक्टर राधाकृष्णन शिक्षा संकुल में सुबह सवा दस बजे सभी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन किया।
श्री दिलावर ने कोटा स्थित उम्मेद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गान किया। प्रदेश के सभी कार्यालय एवं स्कूलों में सामूहिक रूप से वंदे मातरम गीत गाने एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वी जयंती पर समारोहपूर्वक आयोजन किए जाने के समाचार हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित