भोपाल , नवम्बर 3 -- मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल का पुष्प-गुच्छ भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल को प्रदेश सरकार का विजन डॉक्यूमेंट "समृद्ध मध्यप्रदेश @ 2047" भेंट किया। इस दस्तावेज में प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। इसमें कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढाँचा, पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में लक्ष्यों और रणनीतियों का विस्तृत विवरण शामिल है।

मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच हुई चर्चा में प्रदेश के समग्र विकास, सुशासन, निवेश संवर्धन तथा युवाओं को नए अवसर प्रदान करने से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को प्रदेश में चल रही प्रमुख योजनाओं और हाल ही में शुरू की गई जनकल्याणकारी पहलों की जानकारी दी।

राज्यपाल श्री पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को विजन डॉक्यूमेंट के माध्यम से प्रस्तुत प्रदेश के भविष्य के विकास हेतु शुभकामनाएँ दीं और इसे प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सार्थक पहल बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित