रांची, 26अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना पूजा पर शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल श्री गंगवार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा "लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के द्वितीय अनुष्ठान 'खरना' की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ।छठी मैया और भगवान भास्कर की कृपा से हर घर में सुख, शांति और समृद्धि का प्रकाश फैले, यही मंगलकामना बहै।"मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा "लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन खरना पूजा का अनुष्ठान, लोक-आस्था, आत्म-संयम, समर्पण और शुद्धता का अद्भुत प्रतीक है। यह पर्व हमें प्रकृति, जल, सूर्य, परिवार और समाज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की प्रेरणा देता है।छठव्रतियों की तपस्या, श्रद्धा और संकल्प पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। मैं सभी छठव्रतियों और परिवारजनों के इस अद्भुत आत्मबल को नमन करता हूँ। छठी मैया और भगवान भास्कर से प्रार्थना करता हूँ कि वे सभी को उत्तम स्वास्थ्य, सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें, आपकी मनोकामना पूर्ण करें।आप सभी को खरना पूजा की अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित