भोपाल , अक्टूबर 19 -- मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि दीपावली खुशियाँ बाँटने का पर्व है। हमें वंचित और जरूरतमंदों के जीवन में खुशियों की ज्योति जलाकर इस पर्व को सार्थक बनाना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि दीपावली धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक त्यौहार है। यह संदेश देता है कि छोटे-छोटे दीप मिलकर अंधकार को पराजित कर सकते हैं, उसी प्रकार हम सब मिलकर समाज और राष्ट्र की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली नव-निर्माण और आत्मचिंतन का अवसर है, और इसे अनुशासित, स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण में मनाना चाहिए। उन्होंने समाज में भाईचारे और सद्भाव की परंपराओं को और अधिक मजबूत करने का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित