भोपाल , नवम्बर 11 -- मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंगलवार को गुजरात के नर्मदा जिले स्थित भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वविद्यालय, राजपीपला पहुंचे। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. दर्शना बेन वसावा भी उपस्थित थीं।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनजातीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन की संकल्पना का साकार रूप है। उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण कर विद्यार्थियों की आवासीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की और विश्वविद्यालय के विकास संबंधी विषयों पर प्रबंधन से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने "एक पेड़- मां के नाम" अभियान के तहत परिसर में पौधारोपण भी किया।

राज्यपाल के आगमन पर विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। कुलपति डॉ. मधुकर पाडवी ने राज्यपाल को बताया कि विश्वविद्यालय जनजातीय कला, संस्कृति, भाषा, साहित्य और पारंपरिक औषधीय प्रणालियों के संरक्षण एवं विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में मानविकी, वाणिज्य, विज्ञान, कानून, शिक्षा, आदिवासी कला और कौशल आधारित शिक्षा में स्नातक से लेकर पीएचडी तक के कार्यक्रम शुरू करने की योजना है।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में स्थापित बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वविद्यालय का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों के तीव्र विकास के लिए शिक्षा, अनुसंधान और कौशल आधारित प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित