भोपाल, 14 नवंबर 2025 (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट के नए कुलगुरू के रूप में प्रोफेसर आलोक चौबे की नियुक्ति की है। प्रो. चौबे वर्तमान में प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति मध्यप्रदेश, भोपाल में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे थे।

जारी आदेश के अनुसार प्रो. आलोक चौबे को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी चार वर्ष की अवधि के लिए कुलगुरू नियुक्त किया गया है। उनकी सेवाएं विश्वविद्यालय के परिनियम-1 के अनुसार संचालित होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित