हैदराबाद , नवंबर 21 -- तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने प्रसाद आईएमएएक्स में तेलंगाना फिल्म विकास निगम (टीएफडीसी) द्वारा आयोजित फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया। यह तेलंगाना-पूर्वाेत्तर संपर्क सांस्कृतिक महोत्सव के पहले फेज का हिस्सा है।
राज्यपाल ने महोत्सव का उद्धाटन करते हुए कहा कि इसे तेलंगाना और पूर्वाेत्तर राज्यों के बीच विचारों, मूल्यों, परंपराओं, रीति-रिवाजों, बातचीत और सहयोग के लिए एक प्लेटफॉर्म के तौर पर डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्मों में भाषा और भौगोलिक दूरियों को पार करने की ताकत होती है, जो लोगों को साझा की गई कहानियों और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के माध्यम से एक दूसरे के निकट लाती हैं। उन्होंने दोनों क्षेत्रों की अलग-अलग तरह की फिल्म इंडस्ट्री का जिक्र करते हुए कहा कि इस महोत्सव का मकसद फिल्म बनाने वालों के बीच ज्ञान साझाकरण, नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देना है।
राज्यपाल ने तेलंगाना के दर्शकों से पूर्वाेत्तर क्षेत्र की फिल्में देखने की अपील की और वहां के प्रतिनिधियों को तेलंगाना की सिनेमाई विविधता का अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव सहयोग के नए रास्ते खोलने और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करने में मदद करेगा।
टीएफडीसी के अधिकारियों ने बताया कि 21 और 22 नवंबर को प्रसाद आईएमएएक्स की स्क्रीन 4 और 5 पर होने वाले दो दिन के महोत्सव में तेलंगाना और पूर्वोत्तर राज्यों की 12 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें त्रिपुरा, सिक्किम, मेघालय, असम, मणिपुर और तेलंगाना की पुरस्कार प्राप्त फिल्में भी शामिल हैं। महोत्सव में हिस्सा ले रहे पूर्वोत्तर के प्रतिनिधियों ने इस पहल की तारीफ की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित