मंगलुरु , जनवरी 11 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने रविवार को कहा कि विधानसभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित घृणापूर्ण भाषण विधेयक को राज्यपाल ने खारिज नहीं किया है।
श्री सिद्दारमैया ने यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्पष्ट किया कि राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने न तो विधेयक लौटाया है, न ही इसे खारिज किया है और न ही अभी तक इस पर अपनी सहमति दी है। उन्होंने कहा कि जब राज्यपाल चाहेंगे, तो हम आवश्यक स्पष्टीकरण देंगे।
बल्लारी से भाजपा की प्रस्तावित पदयात्रा पर एक प्रश्न का उत्तर में श्री सिद्दारमैया ने कहा कि कांग्रेस ने भी पहले पदयात्रा की थी। उन्होंने याद दिलाया कि जब विधानसभा में बल्लारी में अवैध खनन का मुद्दा उठाया गया और उस पर चर्चा हुई, तो रेड्डी बंधुओं और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस को चुनौती दी थी, जिसके कारण पदयात्रा का आयोजन हुआ था। उन्होंने अब भाजपा द्वारा पदयात्रा निकालने की आवश्यकता पर सवाल उठाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित