चंडीगढ़ , नवम्बर 04 -- पंजाब के राज्यपाल एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने प्रथम गुरु, गुरु नानक देव के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर मंगलवार को पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

श्री कटारिया ने कहा कि गुरु नानक देव केवल सिखों के ही प्रथम गुरु नहीं थे, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के गुरु थे। उन्होंने समस्त मानव जाति के कल्याण की कल्पना की और यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य समान हैं। श्री गुरु नानक देव जी ने नारी सम्मान और उनके सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने समाज में व्याप्त जात-पात की व्यवस्था का दृढ़ता से विरोध किया और यह सिखाया कि हर व्यक्ति समान है, चाहे वह किसी भी जाति या लिंग का हो। उनका दर्शन "सरबत दा भला", अर्थात सभी के कल्याण की भावना, आज भी पूरे विश्व के लिए प्रासंगिक और प्रेरणास्रोत है, जो सीमाओं से परे मानवता की एकता का संदेश देता है। राज्यपाल ने लोगों से आह्वान किया कि वे श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का अनुसरण करें और मानवता की सेवा में नेकी, करुणा और सच्चाई के मार्ग पर चलते रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित