रांची, 01अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350वीं शहादत शताब्दी वर्ष के अवसर पर गुरु नानक स्कूल, राँची में आयोजित 'जागृति यात्रा' कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा कीर्तन श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञातव्य है कि यह 'जागृति यात्रा' श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350वीं शहादत शताब्दी वर्ष को समर्पित है। यह यात्रा 17 सितंबर को गुरु के बाग, पटना साहिब से आरम्भ हुई थी और विभिन्न राज्यों से होकर कल रात्रि राँची पहुँची।
उल्लेखनीय है कि गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस हर साल 24 नवंबर को मनाया जाता है।उन्होंने मुगल बादशाह औरंगजेब द्वारा जबरन धर्मांतरण के खिलाफ खड़े होने और धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित