नैनीताल , नवंबर 28 -- उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह शनिवार को ऊधमसिंह नगर जिले के दौरे पर आयेंगे और एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल दोपहर 12 बजे ऊधमसिंह नगर के बाजपुर पहुंचेंगे और रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे।
ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन के अनुसार इसके उपरांत वह अपराह्न डेढ़ बजे देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित