पटना , दिसंबर 03 -- बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के महत्वपूर्ण अभिभाषण के अवसर पर उनका सदन से नदारद रहना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि उनकी राजनीतिक दृष्टि और जिम्मेदारी दोनों पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
श्री कुशवाहा ने आज बयान जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव का यह आचरण न तो नया है और न ही अपवाद है। तेजस्वी यादव का पुराना ट्रैक रिकार्ड भी साफ दर्शाता है कि सदन की कार्यवाही और जिम्मेदारियों के प्रति उनकी लापरवाही लगातार बनी रही है।उन्होंने कहा कि संसदीय प्रणाली में विपक्ष की भूमिका स्पष्ट रूप से निर्धारित है और उनके कंधों पर भी जनता की अपेक्षाओं तथा दायित्वों की गंभीर जिम्मेदारी होती है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष का लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय मर्यादाओं के प्रति इतना गैर-जिम्मेदार आचरण स्वयं में अत्यंत चिंताजनक है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव भले ही इस बार किसी तरह नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी बचाने में सफल हो गए हों, लेकिन यदि उनका यही उदासीन और गैर-जिम्मेदार रवैया जारी रहा, तो बिहार की जनता अगले चुनाव में उन्हें नेता प्रतिपक्ष लायक भी नहीं छोड़ेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित