पटना , दिसंबर 04 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गैर-मौजूदगी पर तंज कसते हुये गुरूवार को कहा कि वह चुनाव में मिली करारी हार के सदमे से अभी उबरे नहीं हैं और यही वजह है कि वह राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी सदन में मौजूद नहीं रहे।

श्री मिश्र ने बयान जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव अपनी हार के लिए खुद जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने राजनीति को अभी जनसेवा का माध्यम नहीं समझा। वे राजनीति को कमाई का जरिया समझते रहे और टिकट बेचकर पैसे कमाना उनका धंधा रहा है। जो आदमी जनता की गाढ़ी कमाई से अपनी तिजोरी भरेगा, उसे कभी चैन नहीं मिल सकता, वह हमेशा तकलीफ ही रहेगी। ऐसे लोगों का हताशा के गर्त में गिरना तय है। उन्होंने कहा कि श्री यादव अपनी हताशा लिए भटकते रहेंगे और उन्हें निदान नही मिलेगा।

श्री मिश्र ने कहा कि श्री यादव और उनके परिवार ने राजनीति को कभी गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी के पिता अपने मुख्यमंत्रित्व काल में मुख्यमंत्री आवास में नाच-गान करवाते रहे और पुत्र सदन की कार्यवाही से दूर सैर-सपाटे में मस्त हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित