जम्मू , नवंबर 04 -- जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को मिनी बस के पलटने से कम से कम 28 लोग घायल हो गये जिनमें 25 छात्र भी शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजौरी से ठंडीकासी जा रही मिनी बस आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। घटना में 25 छात्रों समेत कम से कम 28 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जम्मू के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

पुलिस ने मामलार्ग्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित