जम्मू , अक्टूबर 07 -- जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार की शाम विशेष अभियान समूह (एसओजी) और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "राजौरी के कंडी पुलिस थाने के बीरंथूब इलाके में आतंकवादियों और एसओजी टीम के बीच गोलीबारी के बाद मुठभेड़ हो गयी।"उन्होंने आगे कहा कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का संयुक्त बल मौके पर पहुंच गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित