अमृतसर , अक्टूबर 10 -- शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से अपील की कि वह 2019 में श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर सिख समुदाय को दिये गये आश्वासन के अनुरूप जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआना की मौत की सजा को तुरंत आजीवन कारावास में बदलें।
यहां पत्रकारों से बात करते हुए, शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा होने पर राजोआना की रिहाई का रास्ता साफ़ हो जायेगा, क्योंकि वह पहले ही 29 साल जेल में बिता चुके हैं। दुनिया भर का पूरा सिख समुदाय इस मुद्दे पर एकजुट है, इस बात पर ज़ोर देते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि उन्होंने और शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को अपनी भावना से अवगत कराया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित