जयपुर , जनवरी 04 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि पश्चिमी राजस्थान की जीवनरेखा मानी जाने वाली राजीव गांधी लिफ्ट केनाल के तृतीय चरण की धीमी गति अत्यंत चिंताजनक है और पिछले एक साल में मात्र 15 से 20 प्रतिशत ही कार्य होना मौजूदा सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े कर रहा है।
श्री गहलोत ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि भीषण गर्मी का मौसम आने वाला है। सरकार को चाहिए कि राजनीति से ऊपर उठकर इस काम को युद्धस्तर पर पूरा करवाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि यह विडंबना ही है कि जोधपुर से सांसद जो स्वयं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री थे, इसके बावजूद इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए केंद्र से कोई सहयोग नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मारवाड़ की 76 लाख जनता की प्यास बुझाने के लिए उनकी कांग्रेस सरकार ने किसी विदेशी कर्ज या केंद्र का इंतजार नहीं किया और 1355 करोड़ रुपये का पूरा भार राज्य कोष पर वहन कर कार्य शुरू कराया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित