नयी दिल्ली , नवम्बर 06 -- राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों आम आदमी पार्टी के राजिंदर गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी के सतपाल शर्मा ने गुरुवार को यहां राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। राज्यसभा के सभापति सी पी राधाकृष्णन ने दोनों सदस्यों को शपथ दिलाई। श्री गुप्ता उच्च सदन में पंजाब का और श्री शर्मा जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व करेंगे। श्री गुप्ता ने पंजाबी में और श्री शर्मा ने हिन्दी में शपथ ली।

ये दोनों ही सदस्य पिछले महीने हुए चुनावों में जीत दर्ज कर उच्च सदन के लिए चुने गये हैं।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, डा. जितेन्द्र सिंह और राज्यसभा सचिवालय के महासचिव पी सी मोदी तथा कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित