अमृतसर , नवम्बर 04 -- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा देश के पूर्व गृह मंत्री एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत बूटा सिंह के प्रति की गई जातिसूचक और अपमानजनक टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है।
श्री चुघ ने कहा कि राजा वड़िंग द्वारा एक जनसभा में दिया बयान मजहबी सिख अनुसूचित जाति समुदाय का घोर अपमान है, जिससे दिवंगत बूटा सिंह जी का संबंध था। यह टिप्पणी जातिगत अहंकार और कांग्रेस की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित