बलौदाबाज़ार , अक्टूबर 22 -- त्तीसगढ में बलौदाबाजार जिले की राजादेवरी पुलिस ने "समाधान सेल" से मिली गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम देवगांव में छापा मारकर जुआ खेलते 17 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से एक लाख रूपये नगद और 52 पत्ती ताश जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि कार्रवाई ग्राम देवगांव के दो अलग-अलग स्थानों पर की गई, जहां आरोपी खुलेआम जुआ खेलते पाए गए। सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में संचालित "समाधान सेल" आम नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निराकरण और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण का प्रभावी माध्यम बन गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित