अजमेर , दिसम्बर 15 -- राजस्थान में अजमेर राजस्व मंडल में मंगलवार को स्वच्छता कार्यक्रम सामूहिक भागीदारी से मनाया गया।
राजस्व मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजस्व मंडल के सदस्यगणों और कर्मचारियों, अधिकारियों के इस प्रयास से मंडल का हर हिस्सा निखर गया। राजस्थान सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजस्व मंडल परिसर में सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं अभिभाषकगण के संयुक्त तत्वावधान में सघन स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
सूत्रों ने बताया कि समूचे मंडल परिसर में सभी ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाते हुए गलियारों, उद्यान एवं विभिन्न शाखा परिसरों में सफाई कार्य को सफल रूप से अंजाम दिया । इसके साथ ही मंडल के सभी कक्षों में भी सफाई कार्य हुआ एवं सभी वस्तुओं एवं उपकरणों को सुव्यवस्थित किया गया। मंडल में स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान बड़ी तादाद में सबकी उपस्थिति से कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित