नयी दिल्ली , जनवरी 07 -- केंद्रीय वित्त मंत्रालय की खुफिया एजेंसी राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने सोने की तस्करी में लगे एक नेटवर्क का भंड़ाफोड़ करते हुए 40 करोड़ रुपये कीमत का 29 किलोग्राम सोना और 2.9 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। इस नेटवर्क के तार दुबई और बंगलादेश से जड़े थे और यह माल त्रिपुरा के रास्ते आता था।
वित्त मंत्रालय की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है दिल्ली और अगरतला में मंगलवार को छापेमारी और तलाशी की कार्रवाई से इस नेटवर्क का पता चला है। इस गिरोह में शामिल अपराधी दुबई और बंगलादेश के रास्ते सधे तरीके से तस्करी का सोना भेजते थे। इस कार्रवाई में पकड़े गये सोने के बिस्कुटों पर विदेश का ठप्पा लगा है।
बयान में कहा गया है ठोस खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवार को इस गिरोह का एक सदस्य त्रिपुरा में अगरतला में तस्करी के माल की एक खेप लेते हुए पकड़ा गया। इस खेप में 15 किलो ग्राम सोना पाया गया जिसकी कीमत 20.73 करोड़ रुपये आंकी गयी है। उसके साथ साथ दिल्ली और अगरतला में कई जगह तलाशी ली गयी जिनमें और 14.2 किलो ग्राम तस्करी का सोना तथा 2.90 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित