मुरैना , जनवरी 02 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने सबलगढ़ अनुभाग के दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई राजस्व कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर द्वारा जिले के सभी एसडीएम को अपने-अपने अनुभाग में पटवारीवार राजस्व कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में सबलगढ़ अनुभाग में की गई समीक्षा के दौरान दो पटवारियों की गंभीर लापरवाही सामने आई।
निर्देशों के अनुपालन में एसडीएम सबलगढ़ सुश्री मेघा तिवारी ने 26 दिसंबर 2025 को पटवारियों की हल्कावार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान हल्का नंबर 23 गुरेमा के पटवारी जितेन्द्र सिकरवार तथा हल्का नंबर 42 खेरला के पटवारी संजय जाटव द्वारा फार्मर बकेट में साप्ताहिक प्रगति शून्य पाई गई। इसके साथ ही दोनों पटवारी बिना पूर्व सूचना दिए तथा गूगल शीट पर अवकाश दर्ज किए बिना अनुपस्थित पाए गए।
इस कृत्य को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के उपनियम 3 का उल्लंघन मानते हुए दोनों पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय सबलगढ़ निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित