इटावा , नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की तहसील परिसर में एक किसान की राजस्व कर्मियों ने रिश्वत की मांग को लेकर पिटाई कर दी जिससे खफा पीड़ित किसान ने न्याय की मांग को लेकर एसडीएम की गाड़ी के सामने धरने पर बैठ गया है।
किसान ने कानूनगो वेदराम,लेखपाल नागेंद्र ओर लेखपाल सुरेश पर जमीन की नामजोक को लेकर रिश्वत मांगने और राशि नही देने पर पिटायी करने का आरोप लगायाहै। तीनों राजस्व कर्मी वारदात को अंजाम देने के बाद तहसील से फरार हो गये है।
किसान शमसुद्दीन ने बताया कि वह अपनी जमीन की नापजोक करने के लिए तहसील आया हुआ था। जमीन की नापजोक को लेकर राजस्व कर्मियों ने करीब 50000 की मांग की गई थी जिसके एवज में 20000 किसान ने दिए थे। इसी को लेकर किसान और लेखपाल के बीच विवाद हो गया जिसमें लेखपाल ने किसान को पीटने के साथ ही 20000 रुपए भी छीन लिए।
पीड़ित शमसुद्दीन ने बताया कि वह अपनी जमीन की पैमाइश के लिए लंबे समय से तहसील के चक्कर लगा रहा था। इसके लिए उसने लेखपाल नागेंद्र सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि पैमाइश करने के लिए लेखपाल ने उससे पचास हजार रुपये की मांग की और कई बार दबाव भी बनाया। शमसुद्दीन का कहना है कि वह इतनी बड़ी रकम देने में सक्षम नहीं था, इसलिए उसने रिश्वत देने से साफ इनकार कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित