भरतपुर , अक्टूबर 10 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में पुलिस ने रुद्र नगर में पिछले दिनों हुई गोलीबारी की वारदात में शामिल करतार गुर्जर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करके एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
थाना प्रभारी सतीश चंद शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि अजान बंध की पाल पर एक सुनसान खंडहर के कमरे में वारदात की योजना बना रहे महेश (24) और विष्णु (19) को गिरफ्तार करके उनसे 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। यही बदमाश रुद्र नगर में गोलीबारी की घटना में शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित