हनुमानगढ़ , अक्टूबर 18 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ठिकाने पर छापा मारकर 12 लोगों को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से कुल मिलाकर एक लाख 60 हजार रुपए बरामद किये गये है।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने सूरेवाला गांव कल देर रात छापा मारा, जहां बेअंतसिंह मजहबी सिख (55), मलकीतसिंह रायसिख (35), बिट्टूसिंह रायसिख (33), हंसराज अरोडा (58), अजयकुमार रायसिख (21), कुलदीपसिंह रायसिख (19) मनदीपसिंह रायसिख (20), कालासिंह (26), छिंद्रपालसिंह (22) जगतपालसिंह रायसिख (32) गुरमीतसिंह रायसिख (35) और रामसिंह रायसिख (28) को ताश के पत्तों से जुआ खेलते गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित