जयपुर , दिसंबर 03 -- राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए, राज्य सरकार 2026 में 'खेलो राजस्थान' आयोजित करेगी, जिसमें ग्रामीण प्रतिभाओं पर ध्यान दिया जाएगा।

मंगलवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के मौके पर यूनीवार्ता से बात करते हुए, राजस्थान सरकार के युवा मामले और खेल सचिव, डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि इसका लक्ष्य दूर-दराज के गांवों तक स्पोर्ट्स कल्चर पहुंचाना है।

"खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 राजस्थान के लिए कोई एक बार का इवेंट नहीं होगा क्योंकि हम इससे बनी रफ़्तार को और बढ़ाना चाहते हैं, इसके ठीक बाद हमारे पास खेलो राजस्थान होगा जिसमें सभी 14,000 पंचायतें हिस्सा लेंगी। पंचायत लेवल के विजेता ब्लॉक लेवल पर खेलेंगे और ब्लॉक लेवल के विजेता बाद में डिस्ट्रिक्ट लेवल और उसके बाद स्टेट लेवल पर खेलेंगे। हम यह पक्का करेंगे कि स्पोर्ट्स कल्चर दूर-दराज के गांवों तक भी पहुंचे।" डॉ. पवन ने बताया कि खेलो राजस्थान जनवरी, 2026 से शुरू होगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स दिसंबर में खत्म होगा और जनवरी 2026 में हम खेलो राजस्थान गेम्स शुरू करेंगे।

अभी चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस इवेंट के जरिए अपना बेस्ट देना चाहती है और एक स्पोर्टिंग प्रोग्राम होने के अलावा यह राजस्थान के कल्चर और टूरिज्म को भी दिखाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित