झालावाड़ , दिसंबर 22 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा सोमवार को कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं के सशक्तीकरण से ही देश का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि महिला हमारे परिवार का आधार है और राष्ट्र निर्माण की सच्ची शिल्पकार हैं और राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्री शर्मा आज राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में झालावाड़ के दुधालिया में आयोजित महिला सशक्तीकरण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में महिला शक्ति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और हमारी सरकार भी महिला उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती रानी पद्मिनी, रानी कर्णावती, हाड़ी रानी जैसी वीरांगनाओं की है। इनके शौर्य एवं पराक्रम से राजस्थान वीरभूमि बना। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के गौरवशाली 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हम प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाकर गरीब, युवा, महिला और किसान सहित हर वर्ग से संवाद कर रहे हैं। आज का यह कार्यक्रम एक सम्मेलन नहीं, बल्कि नारी शक्ति के सम्मान का उत्सव है।
श्री शर्मा ने बारां-झालावाड़ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए 100 हैंडपंप, 50 ट्यूबवेल और 25 किलोमीटर पाइपलाइन से संबंधित कार्यों की घोषणा की। उन्होंने डग चौमहला क्षेत्र में छोटी कालीसिंध नदी पर बांध बनाने के लिये डीपीआर शीघ्र तैयार करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि डग में स्थित पशु अनुसंधान केन्द्र में स्वदेशी गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। इस केंद्र में मालवी और गिर गौवंश सहित अन्य स्थानीय नस्लों के संरक्षण, उन्नयन एवं सुधार के कार्य होने के साथ ही आधुनिक डेयरी, प्रजनन, कृत्रिम गर्भाधान आदि अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस परियोजना पर लगभग 15 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने पूरे प्रदेश में महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कदम उठाए हैं। प्रदेश में 19 लाख 45 हजार महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कर 12 लाख से अधिक लखपति दीदी बनाई गईं। 10 लाख 51 हजार साइकिलें और 39 हजार 586 स्कूटियां छात्राओं को देकर बालिका शिक्षा को गति दी। साथ ही, राज्य सरकार एक करोड़ 22 लाख महिलाओं एवं बालिकाओं को हर माह निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध करा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित