जयपुर , अक्टूबर 22 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि राजस्थान कानून व्यवस्था से मुक्त हो गया है एवं अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हत्या, लूट, बलात्कार, चोरी समेत हर तरह का अपराध बढ़ रहा है।

श्री गहलोत ने बुधवार को अपने बयान में यह आरोप लगाते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि दीपावली का समय ऐसा होता है जब पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद किया जाता है, सिक्योरिटी के पक्के अरेंजमेंट होते हैं, इसके बावजूद त्योहारों के बीच में जैसलमेर में डबल मर्डर, बीकानेर में महिला जज से लूट और जोधपुर बिलाड़ा में दलित बालिका के साथ दुष्कर्म हो गया।

उन्होंने कहा कि राजस्थान अब अपराधियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान बन चुका है, इन्हें किसी का डर नहीं रहा है। दीपावली पर ऐसी घटनाएं राजस्थान में हो रही हैं यह सुनकर शर्म से सिर झुक जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित