जयपुर , नवम्बर 20 -- राजस्थान विधानसभा में अब विधायक डिजिटल हस्ताक्षर करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि विधानसभा में डिजिटल हस्ताक्षर की यह नयी व्यवस्था आगामी एक दिसम्बर से आरम्भ होगी और विधानसभा की समितियों की बैठकों में विधायक आईपैड पर स्टायलस पेन की सहायता से डिजिटल हस्ताक्षर करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री देवनानी की यह पहल विधानसभा को डिजिटल बनाये जाने की दिशा में नया कदम है। उनकी डिजिटल सदन की पहल राजस्थान विधानसभा के आधुनिकीकरण का एक महत्वपूर्ण चरण है। इस व्यवस्था के तहत सदन की कार्यसूची, प्रश्नोत्तर, विधेयक, ध्यानाकर्षण और शून्यकाल से संबंधित सभी दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध हैं। सदन की कार्यवाही पूरी तरह 'पेपरलेस' हो रही है, जिससे समय, संसाधन और श्रम की बचत के साथ पारदर्शिता में वृद्धि हुई है। विधायक अपने टैबलेट/आई-पैड पर त्वरित रूप से दस्तावेज प्राप्त कर चर्चा में भाग ले रहे हैं।

श्री देवनानी की इस पहल ने राजस्थान विधानसभा को देश की अग्रणी विधानसभाओं में शामिल कर दिया है। विधानसभा परिसर में स्थापित डिजिटल म्यूजियम में संविधान गैलरी सहित राष्ट्र के महापुरुषों की गाथा का समावेश अध्यक्ष श्री देवनानी की अभिनव पहल है। म्यूज़ियम में राजस्थान विधानसभा के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक क्षणों का डिजिटल अभिलेख, पूर्व अध्यक्षों एवं सदस्यों की इंटरैक्टिव प्रोफाइल, पुरानी संसदीय परंपराओं, विधायी प्रक्रियाओं और लोकतांत्रिक इतिहास का डिजिटल प्रदर्शन, अत्याधुनिक स्क्रीन, मल्टीमीडिया सामग्री और टच स्क्रीन डिस्प्ले की व्यवस्था से युवा शोधार्थी, विद्यार्थी तथा आगंतुक राजस्थान की लोकतांत्रिक विरासत को नई तकनीक के माध्यम से समझ कर लाभान्वित हो रहे हैं।

इन सभी कदमों से राजस्थान विधानसभा देश की सबसे आधुनिक, पारदर्शी और तकनीक सक्षम विधानसभाओं में अग्रणी बन गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित