उदयपुर , नवम्बर 17 -- राजस्थान के विभिन्न जिलों में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने केलिए 16 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक जारी विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 98 लाख रुपये से अधिक मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद करके 639 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने सोमवार को बताया कि अभियान के दौरान 10 लाख 64 हजार 117 रुपये की देशी मदिरा एवं पांच लाख 55 हजार 486 रुपये मूल्य की बीयर जब्त की गयी। इस अवधि में आबकारी निरोधक दलों द्वारा चार लाख तीन हजार 243 लीटर वॉश नष्ट किया गया।
इसी क्रम में देशी मदिरा की 5807 बोतल जब्त की गयी, जिसका मूल्य 10 लाख 64 हजार 117 रुपये है। भारत निर्मित विदेशी मदिरा की 16 हजार 449 बोतलें, बीयर की 5730 बोतलें बरामद की गयीं। इसी प्रकार हथकड़ शराब की 9236 बोतलें जब्त की जिसका मूल्य आठ लाख 22 हजार 104 रुपये है। अभियान के दौरान एक किलोग्राम भांग एवं 136 लीटर स्प्रिट भी जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय में संलिप्तता पर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत 1678 मामले दर्ज करते हुए 639 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अवैध मदिरा परिवहन में प्रयुक्त 39 दुपहिया वाहन, आठ तिपहिया वाहन, 14 हल्के चार पहिया वाहन, चार भारी चार पहिया वाहनों सहित 65 वाहनों को सीज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित