भरतपुर , नवम्बर 19 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 50 हजार रुपए के कुख्यात इनामी बदमाश करतार गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल और छह जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि करतार गुर्जर किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में अजान बांध की पाल पर मौजूद था। जब पुलिस और जिला विशेष दल (डीएसटी) ने मौके पर पहुँचकर उसे पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल लेकर भागने की कोशिश में गिर कर चोटिल हो गया।

श्री भारद्वाज ने बताया कि उसे इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि करतार गुर्जर ने 27 सितंबर को अपने साथी महेश गुर्जर, विष्णु गुर्जर और अवतार गुर्जर के साथ मिलकर रूद्रनगर कॉलोनी में डॉ. उमेश उर्फ यश चौधरी पर गोलीबारी करने की योजना बनाई थी। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित