भरतपुर , अक्टूबर 12 -- राजस्थान में धौलपुर में खाद्य सुरक्षा दल ने रविवार को मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 250 किलोग्राम दूषित मावा नष्ट करवाया और एक डेयरी से घी के तीन नमूने लिए।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा दल ने राजाखेड़ा के डिगी गांव से आ रही एक कार काे रुकवाया। कार में करीब 250 किलोग्राम मावा भरा हुआ पाया गया। मौके पर जांच करवाने पर मावा दूषित और बदबूदार पाया गया।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद मावे का एक नमूना लेकर मावे को गड्ढा खुदवाकर नष्ट करवाया गया। दल ने पालीवाल डेयरी से घी के तीन नमूने भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित