जयपुर , नवम्बर 14 -- राजस्थान में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम तहत 11 दिनों में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने घर-घर पहुंचकर करीब पांच करोड़ 30 लाख मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए हैं। अब तक 97 प्रतिशत मतदाताओं तक प्रपत्र पहुंच चुके हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बूंदी 99 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है। धौलपुर, राजसमंद एवं झालावाड़ क्रमशः दूसरे से चौथे स्थान पर है। नौ जिले 99 प्रतिशत से अधिक वितरण के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि भरतपुर एक मात्र जिला है जो 90 प्रतिशत से कम है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि भरे हुए प्रपत्रों को डिजिटल स्वरूप में दर्ज करने की प्रक्रिया भी लगातार तेज हो रही है। अब तक 61 लाख गणना फॉर्म अपलोड किए जा चुके हैं। डिजिटाइजेशन में बाड़मेर, भरतपुर, धौलपुर और चित्तौड़गढ़ आगे हैं, जबकि बारां, झुंझुनूं, सीकर, कोटा में गति धीमी बनी हुई है।
उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को डिजिटाइजेशन के कार्य को तेजी देने के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन में किसी प्रकार की देरी न हो इसके लिए बीएलओ को तकनीकी सहायता समय पर उपलब्ध करायी जाए।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक एक लाख से अधिक ऑनलाइन फॉर्म जमा हुए हैं। हनुमानगढ़ और गंगानगर ऑनलाइन जमा करने सबसे आगे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित