जयपुर , जनवरी 09 -- राजस्थान में कड़ाके की ठंड का कहर जारी हैं और पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने से ठंड और बढ़ गई हैं वहीं सुबह कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा भी छाया रहा।
मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर 4.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे अधिक ठंडा स्थान रहा जबकि जयपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इस दौरान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पाली के जवाई डेम पर 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
विभाग के अनुसार आगामी दो तीन दिन में कोटा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, सीकर, झालावाड़ एवं बूंदी सहित कई जिलों में कोहरा छाया रहने एवं शीतलहर चलने की संभावना जताई गई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित