अलवर , जनवरी 09 -- राजस्थान में अलवर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को सुबह दिल्ली-जोधपुर ट्रेन में सीट पर पैर रखने को लेकर यात्रियों के बीच विवाद में एक युवक घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के राजपुर का निवासी 24 वर्षीय रवि पाल दिल्ली से काम के सिलसिले में जोधपुर जा रहा था। ट्रेन में सफर के दौरान सामने की सीट पर बैठे दो युवकों ने अपने पैर सीट पर फैला रखे थे। रवि ने शालीनता से उनसे पैर हटाने को कहा, तो दोनों युवक भड़क गए और रवि के साथ गाली-गलौज करने लगे। कुछ ही देर में दोनों ने रवि पर हाथ में पहने कड़े से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित