जयपुर , नवबंर 10 -- राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रारंभिक चरण के तहत 51 प्रतिशत से अधिक गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 2.83 करोड़ मतदाता अपने गणना प्रपत्रों को प्राप्त कर चुके हैं, शेष सभी मतदाताओं को भी फॉर्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को साम दिवसों की समाप्ति तक 75 प्रतिशत मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर झालावाड़ जिला प्रथम स्थान पर पहुंच गया है। धौलपुर, चित्तौड़गढ़ एवं बाड़मेर क्रमशः दूसरे तीसरे व चौथे स्थान पर हैं जबकि जिन जिलों में वितरण की प्रक्रिया की गति पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने असंतोष जाहिर किया है, उनमें बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़ एवं सवाईमाधोपुर शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्रों में झालरापाटन 76 प्रतिशत मतदाताओं तक गणना प्रपत्रों को पहुंचाकर इस सूची में आज सबसे ऊपर स्थान बनाए हुए हैं जबकि 35 प्रतिशत वितरण के साथ गंगानगर विधानसभा क्षेत्र सबसे नीचे है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित