भरतपुर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में भरतपुर के ओल्ड रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मित्तल फूड प्रोडक्ट के यहां खाद्य सुरक्षा दल ने बुधवार काे तेल में मिलावट की आशंका के चलते करीब साढ़े 11 हजार लीटर तेल सीज किया।

जिला कलेक्टर कमर चौधरी के आदेश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दल ने निरीक्षण में मौके पर फर्म के 14 स्टोरेज टैंक में से दो टैंक में लगभग 11 हजार 500 किलो तेल और एक खुली टंकी में करीब 200 किलो तेल मौजूद पाया। सभी टैंक इस खुली टंकी से जुड़े हुए थे जिसमें सभी टैंक से टंकी में और टंकी से सभी टैंकों में तेल आ-जा सकता है।

दल ने नमूना लेकर टैंक नंबर सात में करीब आठ हजार किलो एवं टैंक नंबर एक में करीब तीन हजार 500 किलो तेल को मौके पर ही सीज कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित