उदयपुर , सितम्बर 07 -- राजस्थान में उदयपुर जिले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से करीब सवा करोड रूपये मूल्य का अवैध डोडा चूरा बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक योेगेश गोयल ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात को ईसवाल-कुम्भलगढ मार्ग पर अमरचन्दीया तालाब के पास पुलिस ने नाकाबन्दी करके दो इनोवा कारों को रूकने का संकेत किया, लेकिन कार चालक तेज गति से कार चलाकर कुंभलगढ़ की तरफ निकल गये। पुलिस दल ने उनका पीछा किया तो एक कार में से पुलिस दल पर गोलियां चलाई गयीं।

उन्होंने बताया कि इसके बावजूद पुलिस ने उनका पीछा करके एक कार को घेर लिया। जिसमें से दो सवार उतरकर कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 25 प्लास्टिक के कट्टों में 496 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये आंकी गयी है। दूसरी कार की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित